-सेना बोली- 12 सैनिकों की मौत, 26 घायल -बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी इस्लामाबाद,(ईएमएस)। ट्रेन हाईजैकिंग के सदमे से अभी पाकिस्तान उबर भी नहीं पाया था कि बलूचिस्तान में एक और आतंकी हमला हो गया। बलूचिस्तान के नोशकी में घात लगाकर किए गए हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई और 26 घायल हो गए। नोशकी इलाका अफगानिस्तान की सीमा के पास है। बलूचिस्तान के नोशकी में एन-40 हाईवे पर फ्रंटियर कॉर्प्स की बस पर हमला किया। अधिकारियों के मुताबिक पहले हमला एक विस्फोट के साथ हुआ। सैनिक संभल पाते इससे पहले उनके ऊपर गोलीबारी कर दी जिसमें कई सैनिकों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। बीएलए का दावा है कि उसके हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। बीएलए ने कहा कि उसकी आत्मघाती शाखा मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को निशाना बनाया। काफिला 8 बसों का था, जिसमें से एक पूरी तरह धमाके से तबाह हो गई। बीएलए ने आगे कहा कि बम धमाके के बाद हमारे लड़ाकों ने बाकी बसों को घेर लिया और बसों में मौजूद सभी सैनिकों को मार दिया। सिराज/ईएमएस 16मार्च25