अंकारा (ईएमएस)। मशहूर होने की चाहत में तुर्की के एक 24 साल के टिकटॉकर एफेकैन कुल्टुर की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर एफेकैन मकबैंग वीडियो बनाकर मशहूर हुए थे, जिसमें लोग ढेर सारा खाना खाते हुए अपनी रिकॉर्डिंग पोस्ट करते हैं। उनके टिकटॉक पर 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। एफेकैन लंबे समय से ज्यादा खाने की वजह से बढ़ते वजन की समस्या से जूझ रहे थे। दिसंबर 2024 में पहली बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका वजन इतना बढ़ चुका था कि उन्हें चलने-फिरने और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी। हालत इतनी खराब हो गई थी कि पिछले साल जब उनकी मां का निधन हुआ, तब वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए। अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया, जहां उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और आखिरकार उनकी मौत हो गई। उनकी एक हालिया वीडियो क्लिप, जिसमें वह बीमार हालत में दिख रहे थे, यासिन ओयानिक नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने चार दिन पहले पोस्ट की थी। गौरतलब है कि मकबैंग वीडियोज दक्षिण कोरिया से शुरू हुए थे और अब दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। इन वीडियोज में लोग बेहद ज्यादा मात्रा में खाना खाते हुए लाइवस्ट्रीम या रिकॉर्डिंग करते हैं। हालांकि, विशेषज्ञ इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानते हैं। इससे पहले, 2019 में अमेरिकी यूट्यूबर निकोलस पेरी, जो ‘निकोकाडो एवोकाडो’ के नाम से मशहूर हैं, भी मकबैंग की वजह से गंभीर बीमारियों का शिकार हो चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जरूरत से ज्यादा कैलोरी लेना और अत्यधिक भोजन करना न केवल मोटापे को बढ़ावा देता है, बल्कि दिल की बीमारियों और सांस लेने की समस्याओं को भी जन्म देता है। एफेकैन कुल्टुर की मौत से यह साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया की सनक और अनुचित खान-पान सेहत के लिए कितने घातक साबित हो सकते हैं। सुदामा/ईएमएस 17 मार्च 2025