खेल
19-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन युजवेंद्र चहल आजकल आईपीएल की तैयारियों में लगे हैं। इस बार पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। चहल को 12 आईपीएल सत्र से कुल मिलाकर 44.20 करोड़ मिले हैं। इस प्रकार देखा जाये तो इस क्रिकेटर ने राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बाद भी काफी पैसा कमाया है। वह साल 2023 के बाद से ही टीम में वापसी नहीं कर पाये हैं लेकिन लीग में खेलते रहे हैं। चहल ने 160 मैचों में अब तक 205 विकेट लिए हैं। आईपीएल में चहल ने अब तक 3 टीमों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स से खेला है। चहल ने 160 मैचों में सर्वाधिक 205 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के बाद उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाना है। वह काउंटी चैंपियनशिप 2025 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। इस क्लब से से उन्होंने पहले भी खेला है। वह जून में नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ जुड़ेंगे और सत्र के अंत तक काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वह इसमें काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों में खेलेंगे। वह 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ पहले मैच में उतर सकते हैं। चहल के नाम काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में 99 रन देकर 9 विकेट का रिकार्ड है। उन्होंने पिछले साल डर्बीशायर के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। यह उनके करियर की बेस्ट गेंदबाजी थी। दाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने 41 प्रथमश्रेणी मैचों में 115 विकेट लिए हैं। गिरजा/ईएमएस 19 मार्च 2025