मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की कप्तानी करने जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वह कई बार विकेटकीपिंग करते हुए भी बल्लेबाज के साथ हंसी मजाक करते देखे गये हैं। अब उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की निकल की है। उन्होंने गावस्कर का वही डायलॉग दोहराया जब उन्होंने उसे बेवकूफतक बोल दिया था। 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, चौथे टेस्ट में जब ऋषभ ने थर्ड मैन पर शॉट खेला तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर ने उनकी आलोचना की करते हुए तीन बार बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ कहा था। अब इसी अंदाज में ऋषभ ने गावस्कर की नकल उतारी है। उस मशहूर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा- बेवकूफी, बेवकूफी, बेवकूफी! आपके पास दो फील्डर हैं, और फिर भी आप ऐसा करने जाते हैं। आप पिछला शॉट चूक गए, और देखिए आप कहां पकड़े गए। यह आपका विकेट गंवाना है। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। मुझे खेद है। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है। यह आपकी टीम को बुरी तरह से निराश करता है। आपको स्थिति को भी समझना होगा। उसे भारत के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए, उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए। ऋषभ आईपीएल में अपनी नई टीम के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए कप्तानी का लंबा अनुभव है जिससे उनके लिए फैसले लेना आसान रहेगा। वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट में उनकी तेजी से रन बनाने की क्षमता और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता का लाभ टीम को मिलेगा। वह इसके अलावा मध्य और निचले क्रम में वह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद महत्वपूर्ण है। गिरजा/ईएमएस 19 मार्च 2025