जयशंकर ने नेपाली विदेश मंत्री से दो टूक कहा काठमांडू (ईएमएस)। नेपाली विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने भारत का दौरा किया है। उन्होंने कई मुद्दों पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने नेपाल में राजशाही के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों पर भी चर्चा हुई है। जयशंकर ने नेपाली विदेश मंत्री राणा से साफ किया है कि नेपाल में राजशाही के लिए हुए आंदोलन में भारत की कोई भूमिका नहीं है। भारत ने नेपाली निर्यात पर बीआईएस बाधाओं को धीरे-धीरे कम करने का आश्वासन दिया है। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर करने पर भी बात की है। नेपाली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ भारतीय विशेषज्ञ नेपाल में राजशाही और हिंदू राष्ट्र के समर्थन में हो रहे आंदोलन के समर्थन में हैं। नेपाली विदेश मंत्री राणा ने रायसीना डायलॉग के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर बताया कि काठमांडू और भारत में कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि नेपाल में राजशाही और हिंदू समर्थक आंदोलन को भारत का समर्थन है। बातचीत के दौरान राणा ने जयशंकर से पूछा कि क्या ये दावे सच हैं। इस पर जयशंकर ने साफ किया भारत ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं है। देउबा के अनुसार, जयशंकर ने इन दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हमारी बिल्कुल कोई भूमिका नहीं है। भारत ने साफतौर पर नेपाल में राजशाही समर्थक गतिविधियों से खुद को अलग किया है। भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भी नेपाल के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को इसी तरह का स्पष्टीकरण दिया है। विदेश मंत्री देउबा से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री ओली के आठ महीने से पद पर रहने के बावजूद नई दिल्ली का दौरा नहीं करने से नेपाल और भारत के संबंध खराब हो गए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, भारत के साथ हमारे संबंध सही रास्ते पर हैं। आशीष दुबे / 19 मार्च 2025