राज्य
19-Mar-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एमसीडी ने सड़क किनारे और मुख्य चौराहों के आसपास कबूतरों को दाना और आवारा जानवरों को चारा आदि डालने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। सिटी एसपी जोन से इसकी शुरूआत होने जा रही है। एमसीडी ने ऐसे सभी पॉइंटों से दाना बेचने वलों को हटाकर उसकी साफ सफाई करा दी है। बावजूद इसके इन पॉइंटों पर दाना और आवारा जानवरों के लिए चारा आदि डालना बंद नहीं हुआ। अब जाकर एमसीडी ने इन पॉइंटों पर दाना और चारा आदि डालने वालों का चालान काटने का फैसला किया है। सिटी एसपी जोन की डिप्टी कमिश्नर वंदना राव ने बताया कि जो व्यक्ति कार या बाइक से इन पॉइंटों पर दाना डालेगा, उसके घर पर चालान भेजा जाएगा। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स में एमसीडी को 200 से 500 रुपये तक का चालान करने की पावर है। दिल्ली में आवारा जानवरों की समस्या दिनोंदिन विकराल रूप लेती जा रही है। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में जगह-जगह आवारा जानवरों को चारा आदि डालने के पॉइंट बने हुए हैं। अक्सर देखा गया है कि आवारा जानवर इन्हीं पॉइंटों के आसपास जमघट लगाए बैठे रहते हैं। आवारा जानवर वहीं चारा खाकर गोबर करते रहते हैं। इससे आसपास गंदगी तो फैलती ही है साथ ही कई जगहों पर जानवर ट्रैफिक में भी बाधा पैदा करते हैं। सड़क किनारे या मुख्य चौराहों पर कबूतरों को दाना आदि डालने से भी समस्या पैदा होनी शुरू हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि जिन जगहों पर कबूतरों को दाना डाला जाता है वहां भी आसपास इतनी गंदगी रहती है कि वहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा जिस पॉइंट पर दाना डाला जाता है वहां चूहों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। चूहे आसपास की सड़क और फुटपाथ से लेकर पार्कों को भी खोखला कर देते हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/मार्च /2025