क्षेत्रीय
19-Mar-2025


कल्याण, (ईएमएस)। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) से बिना अनुमति लिए अनधिकृत रूप से चाल और रूम बनाने वाले 5 लोगों के खिलाफ विट्ठलवाड़ी पुलिस थाना में मनपा की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार केडीएमसी के ९ आय प्रभाग के अंतर्गत मौजे मानेरेगांव में बालकृष्ण कान्हा भोईर, जयेश बालकृष्ण भोईर, मुकेश शालिक भोईर, रमेश वंडार भोईर तथा अमर घनसोलकर के खिलाफ मनपा के प्रभारी अधीक्षक नितिन बबन चौधरी ने विट्ठलवाड़ी में एमआरटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन पाँचों लोगों ने बिना मनपा की अनुमति लिए अवैध रूप से मानेरेगांव में सर्वे नंबर ५७, हिस्सा नंबर २ में ७ चाली तथा ९२ रूम बनाया. इस बाबत उन्हें पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन उन्होंने मनपा में किसी प्रकार का अधिकृत कागजात जमा नहीं करवाया. बहरहाल मामले की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक एच.एम.कुलकर्णी कर रहे हैं. संतोष झा- १९ मार्च/२०२५/ईएमएस