रायपुर,(ईएमएस)। हत्या एवं जानलेवा हमला की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के जमुई से किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जितेश ताती ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दम्मानी कालोनी गोबरानवापारा में रहता है तथा मां दुर्गा राईस मिल सिंधौरी में ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। प्रार्थी 02 वर्ष पूर्व सोनी कुमारी जो पूर्व से शादीशुदा थी जिसकी एक ढ़ाई वर्षीय पुत्री कुमारी सुरूचि है, दोनों को वह पूर्व से जानता पहचानता है। सोनी कुमारी का पति उसके साथ लगातार मारपीट करता था जिस कारण से 02 वर्ष पूर्व प्रार्थी एवं सोनी कुमारी प्रेम विवाह कर लिये थे एवं साथ में रहते थे तथा दोनों का एक वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। दिनांक 08.03.2025 को प्रार्थी की पत्नि सोनी कुमारी दोनों बच्चों के साथ गोबरानवापारा आई थी जिन्हें वह किराये के मकान दम्मानी कालोनी गोबरानवापारा में रखा था। दिनांक 10.03.2025 को प्रार्थी ड्राइवरी काम से कौंदकेरा गया था कि उसकी पत्नि सोनी कुमारी ने फोन कर बताया कि उसका भाई साहेब ताती उसे मायका ले जाने गोबरानवापारा आया है, जिसे वह खाना खिलायी, खाना खिलाने बाद बर्तन साफ करने गई थी बच्चे घर कमरा में खेल रहे थे। बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दिया तो उसका भाई साहेब ताती बोला कि बच्चे रो रहे है घर आओ जिस पर वह जाकर देखी तो साहेब ताती दोनों बच्चे के गले में धारदार वस्तु से वार किया था फिर वह सोनी कुमारी को तुम दूसरा विवाह करके यहां रह रही हो कहकर आज तुम सभी को जान से मार दूंगा कहकर अपने पास रखंे धारदार वस्तु से उसे भी गला पीठ एवं दाहिना कंधा में मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। प्रार्थी की पत्नि सोनी कुमारी एवं उसके दोनों बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी पुत्री सुरूचि की मृत्यु हो गई, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी साहेब के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमंाक 77/25 धारा 103(1), 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर कर्ण कुमार उके, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, थाना प्रभारी गोबरानवापारा तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसकी पत्नि से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। चूंकि आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था एवं अपने गृह ग्राम बिहार न जाकर कहीं और छिप गया था, जिसके संबंध मंे मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति बिहार के जमुई में होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों को बिहार रवाना किया गया। टीम के सदस्य बिहार जमुई पहुंचकर आरोपी की पतासाजी कर रहे थे, चूंकि आरोपी शातिर किस्म का था एवं बार -बार अपना स्थान बदल देता था। अंततः टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को लोकेट करने में सफलता प्राप्त हुई और आरोपी साहेब कुमार ताती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपनी बहन सोनी कुमारी द्वारा दूसरा विवाह करने से नाराज होकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार स्टील का ब्लेड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। सत्यप्रकाश/किसुन/19 मार्च 2025