क्षेत्रीय
27-Mar-2025


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका की प्रशासक/आयुक्त मनीषा आव्हाले ने सामाजिक प्रतिबद्धता कायम रखते हुए उल्हासनगर शहर के 100 क्षय रोगियों को गोद लेने पर सेंचुरी रेयान कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। केंद्र सरकार के मार्गदर्शन के आधार पर, उल्हासनगर महानगरपालिका ने मनपा आयुक्त मनीषा आव्हाले के मार्गदर्शन में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर उल्हासनगर मनपा मुख्यालय में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया। हर साल 24 मार्च को उल्हासनगर मनपा रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करता है और निक्षय मित्र से तपेदिक रोगियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करता है। इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार 1000 रुपये प्रति बच्चा प्रति बच्चा प्रदान कर रही है। उपचाराधीन तपेदिक रोगियों के बैंक खातों में 1000 रुपये जमा किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत पहल का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस पहल के तहत औद्योगिक समूहों, सामाजिक संगठनों और दानदाताओं से अतिरिक्त पोषण आहार, नैदानिक ​​सहायता, व्यावसायिक सहायता आदि के रूप में सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई। इसी क्रम में शहाड स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट सेंचुरी रेयान कंपनी ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया है। इसके लिए उल्हासनगर महानगरपालिका की प्रशासक/आयुक्त मनीषा आव्हाले ने सेंचुरी रेयान कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मेहुल लालका को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विनोद केणे, ओम साईं चैरिटेबल ट्रस्ट, आर.के.टी. कॉलेज ने एक प्रकाशित पत्रक के माध्यम से यह भी बताया है कि उन्होंने तपेदिक रोगियों की मदद की है। संतोष झा- २७ मार्च/२०२५/ईएमएस