पटना, (ईएमएस)। बिहार के पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल सोनी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मूल रूप से मृतका खगड़िया जिले की रहने वाली थीं और पटना में अपनी ड्यूटी पर तैनात थीं। गुरुवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई, जिसके बाद उन्हें तारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। महिला कांस्टेबल को हार्ट अटैक होने की आशंका थी, लेकिन अस्पताल की तरफ से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। वहीं मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पटना पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस