उल्हासनगर, (ईएमएस)। मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के अपराध जांच दल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कल्याण के खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन से मोक्का अपराध में फरार आरोपी तथा मध्यवर्ती पुलिस थाना क्षेत्र से 02 चेन चोरी के आरोपी दो शातिर ईरानी चोरों को गिरफ्तार कर उनसे सोने की चेन जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अप्रैल 2025 को उक्त अपराध में शिकायतकर्ता निर्मलजीतकौर हरचंद सिंह पनेसर, उम्र 60 वर्ष, निवासी बैरक क्रमांक 732 के पीछे, कमरा क्रमांक 02, शिव मंदिर के सामने, पंजाबी कॉलोनी, उल्हासनगर-03 ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में कहा था कि सुबह करीब 06.15 बजे, जब वह अपनी सहेली के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थी, तो वह पप्पू गार्डन गेट के सामने, क्रिटिकेयर हॉस्पिटल के पास, पंजाबी कॉलोनी रोड, उल्हासनगर-03 में दो अज्ञात व्यक्ति एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए और उनके गले से 09 ग्राम वजन की सोने की चेन जिसकी कीमती 30000 रुपये थी, जबरन चुरा कर भाग गए। उक्त मामला पंजीकृत होते ही मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री आवताड़े एवं पुलिस निरीक्षक (अपराध) उमेश सावंत ने अपराध जांच दल के अधिकारियों- सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश शेवाले, महेश काले, पुलिस उपनिरीक्षक मालशेटये, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण, पुलिस हवलदार प्रमोद जाधव, दत्तात्रय जाधव, सोनावने, जितेंद्र चौधरी, सूर्यवंशी, पुलिस नायक सचिन पाटिल, पुलिस सिपाही प्रशांत धुले, सुशांत हांडेदेशमुख, बीरपन, काले और निलेश नागरे को आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए। तदनुसार, उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत घटनास्थल पर जाकर निरिक्षण किया और बड़ी कुशलता के साथ अपराध के दृश्य के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलुओं की जांच की। उन्होंने उन सभी मार्गों पर लगभग 30 से 35 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया, जहां आरोपियों ने अपराध किया था और आरोपियों की पहचान की। उन्होंने सी ब्लॉक क्षेत्र, उल्हासनगर -03 के क्षेत्र में 24 घंटे का जाल बिछाया। इस दरम्यान आंबिवली के ईरानी बस्ती में रहने वाले आरोपी मोहम्मद नासर खान, उम्र 22 को गिरफ्तार किया। उसने बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-12-वीएम- 3496 से उक्त अपराध को करने के लिए किया था। उसके पास से जबरन चुराई गई सोने की 05 ग्राम वजन की चेन में जिसकी कीमत 50000 रुपया है, जब्त किया गया। आगे की जांच करने पर आरोपी ने बताया कि उक्त अपराध उसने अपने ईरानी साथी मोहम्मद अजीज ईरानी, निवासी आंबिवली के साथ मिलकर किया था। उसने बताया कि अपराध में प्रयुक्त बुलेट हंटर मोटरसाइकिल पुणे से चुराई गई थी। जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल के खिलाफ वानवड़ी पुलिस स्टेशन (पुणे) में जीआर क्रमांक 170/2025 आईपीसी 303 (2) के तहत मामला दर्ज है और पुणे में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज है। साथ ही उक्त आरोपी पर खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन (कल्याण) में जीआर क्रमांक 501/2023 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। वह 307,399,353,332,333,336,224,225,427,143,147,148,149,323,504,506 के रूप में दर्ज मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा है तथा उक्त मामले में उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई करने के संबंध में खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया है। साथ ही, जानकारी मिली है कि उक्त आरोपी ने पुणे के फुरसुंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में चेन स्नेचिंग का अपराध किया है। इसके साथ ही, मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के क्राइम रजि. नं. 1355/2024 बी. एन.सी. 309 (6), 3(5) दर्ज किया गया है। जबकि वरिष्ठों ने उपरोक्त अधिकारियों/निरीक्षकों को दर्ज मामले में आरोपी की तलाश करने के निर्देश दिए थे, वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अपराध जांच दल के अधिकारियों/निरीक्षकों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एफआईआर के आधार पर आरोपी की तलाश करते हुए अपराध में संदिग्ध आरोपी ईरानी हैदर शौकत शेख उर्फ वान्या, उम्र 24, निवासी भैयावाड़ी चाल, शिवाजी नगर, पुणे से पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से उक्त अपराध में जबरन चुराई गई सोने की 22 ग्राम वजन के चेन जिसकी कीमत 1,40,000 रुपये है जब्त की गई। मध्यवर्ती पुलिस ने यह उल्लेखनीय कार्रवाई पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, संयुक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुर्व प्रादेशिक विभाग, कल्याण संजय जाधव, परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे, सहायक पुलिस आयुक्त उल्हासनगर विभाग अमोल कोली के मार्गदर्शन में मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर आवताड़े, पुलिस निरीक्षक (अपराध) उमेश सावंत द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश शेवाले, महेश काले, पुलिस उपनिरीक्षक मालशेटये, सहायक पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण, पुलिस हवलदार प्रमोद जाधव, दत्तात्रय जाधव, सोनावने, जितेंद्र चौधरी, सूर्यवंशी, पुलिस नायक सचिन पाटिल, पुलिस सिपाही प्रशांत धुले, सुशांत हांडेदेशमुख, बीरपन, काले और निलेश नागरे द्वारा किए गए। हैंडदेशमुख, पोशी/बिरपन, पोशी/काले, पोशी/नीलेश नागरे। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश शेवाले द्वारा की जा रही है। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस