क्षेत्रीय
28-Mar-2025


भोपाल(ईएमएस)। शहर के मिसरोद थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते डंपर में हेल्परी करने वाले एक युवक के साथ आरोपियों ने मारपीट कर उसके पैर के तलवे में चाकू मारकर घायल कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार जयकुमार विश्वकर्मा पिता धर्मराज विश्वकर्मा (18) मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित जाटखेड़ी में रहता है, और राहुल नामक व्यक्ति के रेत के डंपर में पर हेल्परी का काम करता है। बुधवार के दिन शाम के समय वह डंपर पर ही था, उसी दौरान आरोपी जयकुमार विश्वकर्मा अपने साथियो दीपक, राजा और आकाश के साथ वहॉ आया और गाली-गलौज करने लगा। फरियादी के विरोध करने पर सभी ने उसपर पर हमला करते हुए जमकर मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने जयकुमार के पैर के तलवे में छुरी मार दी। बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है, कि पीड़ित के भाई विक्रम विश्वकर्मा का कुछ दिन पहले रवि जाटव और ओम राठौर के साथ विवाद हो गया था। पुलिस को आशंका है कि इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की है। जुनेद / 28 मार्च