क्षेत्रीय
28-Mar-2025


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके अज्ञात चोरो ने एक महिला के जनरल स्टोर का ताला चटकाते हुए आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित नगदी बटोरकर चंपत हो गए। थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाली कांता कुशवाह पति नरेंद्र कुशवाहा (45) आर्टिफिशियल ज्वैलर्स बेचने का काम करती है। उन्होंने अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित कोलुआ ग्राम में लखन मीना नामक व्यक्ति की दुकान किराये पर ले रखी है, और वहां लवकुश जनरल स्टोर के नाम से दुकान संचालित करती है। कांता कुशवाह ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया की बीती 25 मार्च की रात को रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चली गई थी। अगले दिन अलसुबह मकान मालिक लखन मीना ने फोन पर बताया की उनकी दुकान के शटर के ताले टूटे पड़े है। दुकान में जाकर चेक करने पर सामने आया की बदमाश यहां रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित दो हजार की नगदी समेटकर ले गए है। जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनकी पहचान जुटाने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 28 मार्च