सक्ती(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आज सक्ती जिले में नौकरी लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे मंडल निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ग्राम कुटराबोड़ (सक्ती) के राजेंद्र जांगड़े ने ACB बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा रवींद्र जांगड़े अनुसूचित जाति बालक आश्रम में चौकीदारी और रसोईया का काम कर रहा था। एक घटना के बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया, जिसे बहाल करने के लिए मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर ने 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। ACB टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें पाया गया कि आरोपी पहले ही 50 हजार रुपये ले चुका था और आज दूसरी किश्त लेने वाला था।ACB की योजना के तहत प्रार्थी आज 50 हजार रुपये लेकर संदीप खांडेकर के पास पहुंचा। आरोपी ने उसे रकम को अपनी मारुति कार में रखने के लिए कहा। जैसे ही पैसे कार में रखे गए, पहले से घेराबंदी कर चुकी ACB की टीम ने तुरंत धावा बोलकर आरोपी को दबोच लिया और रिश्वती रकम बरामद कर ली। बता दें कि 2 महीने पहले भी जैजैपुर में राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को ACB ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता ने राहत महसूस की है। ACB सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। सरकार और ACB की यह मुहिम भ्रष्टाचारियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 मार्च 2025