रायपुर(ईएमएस)। सड़क सुरक्षा और प्रवर्तन को लेकर छत्तीसगढ़ में एक महत्वपूर्ण 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन एस. प्रकाश, सचिव सह परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ ने किया। इस कार्यशाला का आयोजन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, एशियन परिवहन विकास संस्थान, और अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ के सहयोग से हुआ, जिसमें यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, और सड़क परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। समापन कार्यक्रम से पहले, कार्यशाला में रोड एक्सीडेंट डाटा रिकॉर्डिंग, सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना, कानूनी प्रावधान और सड़क सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। खासतौर पर बेहतर प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में सत्येन्द्र गर्ग (भा.पु.से 1987), पूर्व पुलिस महानिदेशक अंडमान और संजय शर्मा, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) सहित अनिल चिकारा, तत्कालीन उप परिवहन आयुक्त, नई दिल्ली ने सड़कों पर सुरक्षा को लेकर कई अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट, सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, ऑटोमेटेड व्हीकल इंस्पेक्शन, ई-चालान, मैकेनिकल क्रैश एनालिसिस, और सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए ट्रामा केयर जैसी महत्वपूर्ण विधायन और तकनीकी पहलुओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा में सुधार किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र और व्याख्यानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। श्री शर्मा ने समापन सत्र में अपनी बात रखते हुए, छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा के मामले में और बेहतर कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 मार्च 2025