क्षेत्रीय
28-Mar-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। यातायात पुलिस रायपुर ने नवा रायपुर में स्टंट करने और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर नवा रायपुर में स्पीड बाइकर्स की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत कई मामलों में कार्रवाई की है। दिनांक 27 मार्च 2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बाइक चालक मोहन विश्वकर्मा ने वाहन चलाने के दौरान सांप के चलने की तरह के स्टंट दिखाए थे। वीडियो में यह भी दिखा था कि वह वाहन में सोते हुए स्टंट कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ बिना लाइसेंस वाहन चलाने और बिना बीमा के वाहन चलाने के आरोप में कार्रवाई की। वाहन के मालिक खेलू विश्वकर्मा को भी लापरवाही के कारण नोटिस भेजा गया है और उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि नवा रायपुर में स्पीड बाइकर्स पर कैमरों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और प्रतिदिन हाई स्पीड से चलाने वालों का ई-चालान भी किया जा रहा है। अब तक वर्ष 2025 के पहले तीन महीनों में 135 से अधिक स्पीड बाइकर्स का ई-चालान किया गया है। पुलिस ने सभी वाहन मालिकों और बाइकर्स से अपील की है कि वे नियंत्रित गति से वाहन चलाएं और स्टंट करने से बचें, क्योंकि यह न केवल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, बल्कि शारीरिक चोटों और जान का खतरा भी उत्पन्न कर सकता है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 मार्च 2025