राज्य
30-Mar-2025


भोपाल,(ईएमएस)। फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का कारोबार शो करने के मामले अक्सर सुनने और पढ़ने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दमोह में आईटी का नोटिस मिलने के बाद उजागर हुआ है। इसके मुताबिक पथरिया नगर के एक अंडा विक्रेता के नाम पर दिल्ली में करोड़ों का कारोबार करने वाली कंपनी चल रही है। कंपनी का टर्नओवर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया गया है, जिसके हिसाब से करीब 6 करोड़ का जीएसटी बकाया होने का नोटिस दिया गया है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने दमोह जिले के पथरिया नगर निवासी प्रिंस सुमन जो कि अंडा बेचने का काम करता है को नोटिस भेजकर बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। नोटिस मिलने के बाद से प्रिंस का पूरा परिवार दहशत में आ गया है। बताया गया है कि प्रिंस सुमन तो अंडे का ठेला लगाता है और उससे ही उसकी आजीविका चलती है। अब आईटी के नोटिस से उजागर हुआ है कि इसके नाम से दिल्ली में प्रिंस इंटरप्राइजेज नामक कंपनी रजिस्टर्ड है। इस कंपनी ने 2022 से 2024 तक करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार भी किया है। प्रिंस कंपनी आयरन के साथ ही चमड़ा और लकड़ी का व्यापार कर रही थी। इस कंपनी ने जीएसटी का भुगतान नहीं किया, जो कि करीब 6 करोड़ का बनता है। यही वजह है कि अब आयकर विभाग ने प्रिंस सुमन को नोटिस भेजा है। इस मामले में प्रिंस सुमन ने मीडिया से बताया कि इस कंपनी के बारे में उसे कुछ भी नहीं मालूम, यहां तक कि वह कभी दिल्ली गया ही नहीं फिर यह सब कैसे संभव हो सकता है। प्रिंस कहता है कि वह सिर्फ इंदौर ही गया है और वो भी वहां पर मजदूरी करने के लिए गया था। उसका कहना है कि कभी भी उसने किसी को अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं दिया। ऐसे में यह समझ से परे है कि आखिर उसके नाम पर फर्जी कंपनी कैसे बना दी गई। प्रिंस के पिता के संबंध में बताया गया है कि वो एक छोटी किराना की दुकान चलाते हैं और उनका नाम श्रीधर सुमन है। आयकर का नोटिस मिलने के बाद से प्रिंस का पूरा परिवार परेशान है और एक अनजाने भय में जी रहा है। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है, ताकि फर्जीवाड़ा उजागर हो सके और असली आरोपी पकड़े जा सकें। हिदायत/ईएमएस 30मार्च25