राज्य
10-May-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कोयलांचल के उमरेठ थाना के ग्राम गुरैयाथर में जमीनी विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मामले में थाना प्रभारी विजय माहोरे ने बताया कि यहां के ग्राम गुरैयाथर में रहने वाले विसराम बन और उसके छोटे भाई किसनलाल बन के बीच जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात हुई पुरानी बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में छोटे भाई किसनलाल ने अपने बड़े भाई विसराम की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ईएमएस / 10 मई 2025