राज्य
10-May-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सामाजिक बुराई वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान ने जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। कप्तान के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्रों में धरपकड़ मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में कोयलांचल के शिवपुरी थाना क्षेत्र के रावनवाड़ा में पुलिस ने खाईबाज सहित दो सटोरियों को पकड़ा है। इनके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामले में थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रावनवाड़ा मे अनूप सिंधिया अपने दो साथियो रिंकु तथा नारायण को प्रेरित करके अवैध रुप से सट्टा पट्टी लिखवा रहा है तथा स्वयं खाईबाज बना बैठा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सउनि प्रमोद दीक्षित, प्र आ बैदेही पटेल, नितिन मालवीय,आर. सतेन्द्र बघेल, ललित भारद्वाज को मौके पर भेजा गया जहां रिंकु उर्फ निलेश कहार अपने घर के सामने एवं नारायण बुनकर मेन रोड रावनवाडा में अवैध रुप से सट्टा पट्टी लिख रहे थे। पुलिस ने मौके से रिंकु उर्फ निलेश पिता गणेश कहार तथा नारायण पिता शम्भु बुनकर को पकड़ा दोनों के कब्जे २५६० रूपए बरामद किए। पूछताछ में दोनों सटोरियों ने बताया कि वे महुआ टोला रावनवाड़ा निवासी अनूप पिता प्रेम सिंधिया के कहने पर ३० प्रतिशत कमीशन पर काम करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ईएमएस / 10 मई 2025