राज्य
31-Mar-2025


मुंबई, (ईएमएस)। म्हाडा के बजट में मुंबई, पुणे, कोंकण, नासिक, अमरावती, छत्रपति संभाजीनगर और नागपुर मंडलों के माध्यम से कुल 19,497 घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बजट में 9,202 करोड़ 76 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण के समक्ष म्हाडा का 2025-2026 का बजट प्रस्तुत किया गया। प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2025-2026 के लिए 15951.23 करोड़ रुपये का बजट तथा वर्ष 2024-25 के लिए 10901.07 करोड़ रुपये का संशोधित बजट अनुमोदित किया गया। बताया गया है कि मुंबई मंडल के अंतर्गत 5199 घर बनाए जाएंगे। इसके लिए 5749.49 करोड़ रुपये का प्रावधान है। कोंकण मंडल के अंतर्गत 9902 घरों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पुणे मंडल के अंतर्गत 585.97 करोड़ रुपये की लागत से 1836 घरों का निर्माण किया जाएगा, नागपुर मंडल के अंतर्गत 1009.33 करोड़ रुपये की लागत से 692 घरों का निर्माण किया जाएगा, छत्रपति संभाजीनगर मंडल के अंतर्गत 1608 घरों का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए 231.10 करोड़ रूपये, नासिक मंडल के अंतर्गत 91 मकान बनाए जाएंगे, इसके लिए 86 करोड़ रुपए, जबकि अमरावती मंडल के अंतर्गत 169 घर बनाए जाएंगे और इसके लिए 65.96 करोड़ रुपए का प्रावधान है। - किस योजना के लिए कितने करोड़ रुपए? - वर्ली, नायगांव, परेल में बीडीडी चॉल के पुनर्विकास योजना के लिए 2800 करोड़ रुपये - जोगेश्वरी पूर्व में पीएमजीपी कॉलोनी पुनर्विकास परियोजना के लिए 350 करोड़ रुपये - बांद्रा पश्चिम में पेरिध क्रीक पुनर्विकास परियोजना के लिए 205 करोड़ रुपये - गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर में फ्लैटों के निर्माण के लिए 573 करोड़ रुपये - परेल के जीजामाता नगर में एक भूखंड पर लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये। - मिल मजदूरों के आवास के लिए 57.50 करोड़ रुपये - बोरीवली सर्वे क्रमांक 160 पर योजना के लिए 200 करोड़ - संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में पुनर्वास परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये - पहाड़ी गोरेगांव परियोजना के लिए 177.79 करोड़ रुपये - मालवणी झोपड़पट्टी सुधार परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये - मागाठाणे बोरीवली परियोजना के लिए 85 करोड़ - एक्सॉन बोरीवली कोस्ट गार्ड योजना के लिए 30 करोड़ रुपये - गोरेगांव सिद्धार्थ नगर (पत्राचल) पुनर्विकास परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपये - पाचपाखाडी-ठाणे के सावरकर नगर में दो मंजिला स्वास्थ्य देखभाल केंद्र और आवासीय घर योजना के लिए 15 करोड़ रुपये - माजीवाडे-ठाणे विवेकानंद नगर में 100 बिस्तरों वाले वृद्धाश्रम और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये - विरार बोलिंज में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल और प्लॉट के विकास के लिए 33.85 करोड़ रुपये - वर्तकनगर-ठाणे पुलिस कॉलोनी भवनों के पुनर्विकास कार्य के लिए 90 करोड़ रुपये - गोठेघर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 115 करोड़ रुपये वहीं, चंद्रपुर विशेष योजना प्राधिकरण योजना के लिए 371.20 करोड़ रुपये और टेक्सटाइल पार्क एम्प्रेस मिल योजना के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान है। संजय/संतोष झा- ३१ मार्च/२०२५/ईएमएस