मनोरंजन
08-Apr-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक ऑनलाइन स्कैम में मराठी इंडस्ट्री के अभिनेता सागर करांडे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक ऑनलाइन स्कैम में उनसे 61.83 लाख रुपये ठग लिए गए। यह ठगी सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के लालच में फंसाने की नई तकनीक से की गई है। हाल ही में मराठी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सागर करांडे के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। एक अनजान महिला ने अभिनेता के साथ इंस्टाग्राम पर की धोखाधड़ी की और उनके अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा दिए। मराठी एक्टर सागर करांडे को उनके वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। इस मैसेज के बाद उन्होंने खुद को एक महिला बताया। उस महिला ने अभिनेता को वॉट्सऐप पर एक इंस्टाग्राम का लिंक भेजा और साथ ही कहा कि वह हर पोस्ट पर लाइक करने का 150 करोड़ रुपये कमा सकते हैं। ये देख एक्टर ने महिला बताने वाले की बात मान ली और ऐसा किया। इस सारे वाक्ये के बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट लाइक कर डाले। इसके बाद तो उनके होश ही उड़ गए। उनके अकाउंट से 1 झटके में में 11 हजार रुपये के 10 ट्रांजेक्शन हो गए। ये देख एक्टर खुद पर ही यकीन नहीं कर पा रहे थे कि फिर उस ठग ने सागर को पैसे इनवेस्ट करने के लिए कहा और उस पर ज्यादा रिटर्न देने की बात देकर उन्हें बहलाया। इसके बाद उन्होंने 27 लाख रुपये निकाले और कहा कि पूरा पैसा काम होने के बाद ही निकाल सकेंगे। बाद में ठगों ने अभिनेता को 19 लाख रुपये टैक्स सहित निवेश करने की बात कही। देखते ही देखते सागर ने 61.83 लाख रुपये चुका दिए और कोई पैसा उन्हें वापस नहीं मिला। सुदामा/ईएमएस 08 अप्रैल 2025