राज्य
10-Apr-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को (मेहंदी गंज) वाराणसी में होने वाली सभा स्थल को एसपीजी ने अपने निगरानी में ले लिया, अब यहां कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा पांच स्तरीय होगी। उसमें एसपीजी, एनएसजी कमांडो,एटीएस कमांडो, सी ए पी एफ और पुलिस/ पीएसी का घेरा रहेगा। इससे पहले एसपीजी अफसरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारी और सुरक्षा को परखा। एयरपोर्ट पर आज से डिजिटल पास भी बंद कर दिया जाएगा। यह प्रतिबन्ध पी एम की रवानगी तक रहेगा। एसपीजी की एक टीम एयरपोर्ट परिसर में है, जबकि एक टीम कार्यक्रम स्थल पर रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी ने बुधवार को भ्रमण सुरक्षा तैयारी जांची। प्रधानमंत्री के हेलीपैड पर उतरने से लेकर मंच तक पहुंचने के मार्ग, मंच के पीछे बने स्विस कॉटेज अन्य गैलरी आदि का निरीक्षण किया। मंच के सामने डी एरिया को देखा। सामने आम जन और वीआईपी की गैलरी देखी। जनसभा के लिए बुधवार को फ्लिट रिहर्सल भी किया। सेना के हेलीकॉप्टर नें टच एंड गो का रिहर्सल किया, वहीं जनसभा को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बम निरोधक दस्ता तथा अन्य जांच एजेंसियों नें भी सभा स्थल पर मंच तथा हेलीपैड की जांच की। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वाराणसी कमिश्नरी सभागार में पी एम की होने वाली जनसभा की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सभा स्थल पर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने सभी कंपार्टमेंट में पेयजल और मोबाइल टॉयलेट का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी हो इसके लिए सभी अफसर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह गंभीरता से करें। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करनेके निर्देश दिए। उन्होंने सभा स्थल के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन करने को भी निर्देशित किया। बैठक में मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर होने वाले लोकार्पण शिलान्यास के संबंध में तैयारियों को बताया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा तथा पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी। बैठक में एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राज लिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कानूनी व्यवस्था डॉ. यश चिनप्पा, वीडिए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा इत्यादि प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। डॉ नरसिंह राम / 10 अप्रैल 25