सूरजपुर(ईएमएस)। जिले में कोल माइंस के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान ग्रामीणों और महिलाओं ने जमकर विरोध किया, तो त्रिपुरा रायफल के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। यह घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र की एसईसीएल विश्रामपुर की आमगांव खदान में हुई। हंगामा और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ग्रामीणों की नारेबाजी और सुरक्षा बलों की कार्रवाई साफ दिखाई दे रही है। विवाद बढ़ता देख कोल माइंस ने अधिग्रहण क्षेत्र में खुदाई का काम तत्काल रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध न्यायपूर्ण अधिकारों की रक्षा के लिए था, लेकिन सुरक्षा बलों की कार्रवाई से माहौल और तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।