भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर सामाजिक बंधुओं को शुभकामनाएं भी दी। भगवान महावीर जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को आयोजित शोभा यात्रा में महापौर श्रीमती मालती राय इतवारा क्षेत्र में श्री दिगम्बर जैन महासभा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सम्मिलित हुई और शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती राय ने शोभा यात्रा में शामिल होकर सामाजिक बंधुओं को महावीर जयन्ती की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के सामाजिक बंधु मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 10 अप्रैल, 2025