वायनाड,(ईएमएस)। कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा अगली जनगणना में जाति आधारित गणना को शामिल करने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रियंका ने कहा कि यह फैसला उन लोगों के लगातार प्रयासों और जनता की मजबूत मांग का परिणाम है जो जातिगत जनगणना के पक्षधर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यह भी बताया कि उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ सालों में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और इसके समर्थन में लगातार आवाज़ उठाई, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसका विरोध किया था। प्रियंका ने कहा, कि राहुल गांधी को इस मुद्दे पर संसद में भी मजाक का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब देशभर के लोगों के दबाव के कारण सरकार को अपनी स्थिति बदलनी पड़ी है। इसी के साथ प्रियंका ने उम्मीद जताई कि सरकार जातिगत जनगणना को पारदर्शी और सही तरीके से संपन्न करेगी ताकि सटीक आंकड़े प्राप्त हो सकें और इससे समाज के विभिन्न वर्गों के बारे में सटीक जानकारी मिल सके। यह घोषणा जनगणना की प्रक्रिया के दौरान जातिगत आंकड़ों की अहमियत को लेकर कांग्रेस पार्टी और अन्य नेताओं द्वारा की जा रही मांगों के मद्देनजर आई है। हिदायत/ईएमएस 05मई25