कनिमोझी बोलीं- अश्लील टिप्पणी बर्दाश्त नहीं चेन्नई,(ईएमएस)। तमिलनाडु की सियासत में एक बार फिर धार्मिक टिप्पणी को लेकर भूचाल आ गया है। डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्य के वन मंत्री के. पोनमुडी द्वारा हिंदू तिलक पर की गई अश्लील टिप्पणी के चलते डीएमके ने उन्हें पार्टी के उपमहासचिव पद से हटा दिया है। पोनमुडी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद हर तरफ से विरोध के स्वर तेज हो गए। यहां बताते चलें कि एक वायरल वीडियो में वन मंत्री पोनमुडी एक जोक सुनाते हुए हिंदू तिलकों (शैव और वैष्णव परंपराओं) की तुलना यौन मुद्राओं से करते हुए सुनाई देते हैं। बयान में उन्होंने सेक्स वर्कर का हवाला देते हुए शैवों की “पट्टई” (आड़ा तिलक) और वैष्णवों की “नामम” (सीधा तिलक) को लेकर अश्लील व्याख्या की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने के आरोप लगे हैं और पार्टी ने फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। कनिमोझी का विरोध, पोनमुडी पदमुक्त वन मंत्री पोनमुडी के बयान के बाद डीएमके सांसद कनिमोझी ने खुलकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा— पोनमुडी का भाषण स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह निंदनीय है। अश्लील टिप्पणियों की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। इस बयान के तुरंत बाद डीएमके ने पोनमुडी को उपमहासचिव पद से हटा दिया, हालांकि वे मंत्री पद पर अभी बने हुए हैं। भाजपा ने हमला किया तेज भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे हिंदू धर्म पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियां बार-बार हिंदू मान्यताओं का अपमान कर रही हैं। वहीं अभिनेत्री और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को टैग करते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा— क्या आप में उन्हें मंत्री पद से हटाने की हिम्मत है? क्या आपकी पार्टी को हिंदू और महिलाओं का अपमान करने में आनंद आता है? जबकि सिंगर चिन्मयी का गुस्सा भी फूटा और उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा— यह हम पर एक मजाक है। कोई न कोई देवी या भगवान जरूर होगा जो इस अपमान की सजा देगा। हिदायत/ईएमएस 11अप्रैल25