11-Apr-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आई. आई. टी.-बी. एच. यू. के राजपुताना छात्रावास में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में 11 अप्रैल, 2025 से श्रद्धा, सेवा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में श्री अखण्ड पाठ साहिब का शुभारम्भ हुआ। यह धार्मिक आयोजन सिख गुरुद्वारा एसोसिएशन, बीएचयू द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप में किया जा रहा है। यह गुरूद्वारा स्वयं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रेरणा से स्थापित हुआ था। संगठन के अध्यक्ष डॉ. कुलवंत सिंह (प्रोफेसर, न्यूरोसर्जरी विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, का.हि.वि.) की अध्यक्षता में कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इस अवसर पर डॉ. जसमीत सिंह ( द्रव्यगुण विभाग, आयुर्वेद संकाय, विज्ञान संस्थान, का.हि.वि.) ने जानकारी दी कि यह अखण्ड पाठ 13 अप्रैल 2025, रविवार को सम्पन्न होगा। समापन दिवस को दोपहर 1 बजे तक गुरबाणी कीर्तन एवं पवित्र अरदास का आयोजन होगा, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए ‘गुरु दा लंगर’ वितरित किया जाएगा। डॉ. जसमीत सिंह ने बताया कि श्री अखण्ड पाठ साहिब सिख परंपरा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का निरंतर पाठ किया जाता है। इस आयोजन में सिख गुरुद्वारा एसोसिएशन के सभी सेवादार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा आई. आई. टी.-बी. एच. यू. के विभिन्न संकायों एवं विभागों से जुड़े सिख एवं पंजाबी समुदाय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। गुरुद्वारे का सम्पूर्ण परिसर वैसाखी के इस उपलक्ष्य में श्रद्धा, प्रकाश और आध्यात्मिकता से आलोकित था। गुरबाणी की मधुर ध्वनि और संगत के सत्कार ने एक अत्यंत भावुक और भक्तिपूर्ण वातावरण का निर्माण किया। डॉ नरसिंह राम, 11 अप्रैल, 2025