:: महापौर भार्गव बोले- दोनों दल के पार्षद ब्रांड एम्बेसडर बनकर लाएंगे वेस्ट मैनेजमेंट और स्मार्ट सिटी प्लानिंग के मॉडल :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम में पूरे 15 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद, नगरीय विकास को नई गति देने के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया गया है! महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में पार्षदों के तीन अध्ययन दल देश की तीन सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट और स्वच्छ सिटी - सूरत, नवी मुंबई और विशाखापट्टनम के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं। यह अध्ययन दौरा केवल भ्रमण नहीं, बल्कि स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट, एसटीपी (STP), अर्बन गवर्नेंस और अत्याधुनिक सिटी प्लानिंग के सफल नवाचारों को सीखने और इंदौर में लागू करने का एक मिशन है। :: कब कहाँ जाएंगे पार्षद :: पार्षद दल का यह मिशन लर्निंग निम्नलिखित शेड्यूल पर चलेगा: नवी मुंबई : 16–19 दिसंबर सूरत : 17–20 दिसंबर विशाखापट्टनम : 6–9 जनवरी :: महापौर का विजन :: दौरे से पहले सिटी बस कार्यालय में हुई बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पार्षदों से स्पष्ट कहा कि, कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के पार्षद इंदौर के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में इन शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगे। आपका उद्देश्य केवल देखना नहीं, बल्कि इन शहरों के सफल मॉडल्स को बारीकी से समझना है, ताकि हम इंदौर को हर मोर्चे पर देश की सर्वोत्तम नगरी बना सकें। महापौर ने जोर दिया कि यह दौरा इंदौर के प्रशासनिक और विकास मॉडल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025