मुंबई (ईएमएस)। छोटे परदे की एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बात उन्हें आज भी परेशान करती है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंडस्ट्री को किसी की पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं, बल्कि उसकी प्रतिभा को महत्व देना चाहिए। एक्ट्रेस ईशा ने कहा, “मैं यह नहीं कहती कि भाई-भतीजावाद पूरी तरह गलत है, लेकिन बाहरी लोगों को भी खुद को साबित करने का निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए। स्टार किड्स के साथ मुकाबला करने दीजिए और फिर दर्शकों को तय करने दीजिए कि कौन ज्यादा चमकदार है। हमें योग्यता पर आधारित भविष्य की ओर बढ़ना होगा।” ईशा मालवीय ने ‘उड़ारियां’ में जैस्मिन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था। इसके बाद वह 2023 में ‘बिग बॉस 17’ में नजर आईं और शो में अपनी बेबाकी और सादगी से सुर्खियों में रहीं। वह ‘पांव की जूती’ जैसे म्यूजिक वीडियो और गौहर खान के साथ ‘लवली लोला’ शो में भी काम कर चुकी हैं। अपने अभिनय अनुभव को साझा करते हुए ईशा ने कहा कि उन्हें अपने से बिल्कुल अलग किरदार निभाना न सिर्फ चुनौतीपूर्ण लगता है, बल्कि इससे उन्हें आत्मविश्वास भी मिलता है। उन्होंने कहा, “जब मैं खुद से विपरीत किरदार निभाती हूं, तो मुझे एक अलग तरह की खुशी मिलती है। मुझे कभी किसी किरदार को निभाने में हिचक नहीं हुई।” ईशा ने अपनी एक दिलचस्प कमजोरी का भी खुलासा किया। उन्होंने हँसते हुए कहा, “मेरी कमजोरी मिठाई है। मुझे बहुत पसंद है, लेकिन फिटनेस को ध्यान में रखते हुए थोड़ा कंट्रोल करना पड़ता है।” जब उनसे पूछा गया कि अगर उनकी ज़िंदगी पर फिल्म बने तो उसका नाम क्या होगा, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “उसका नाम ‘ये लड़की पागल है’ होगा।” सुदामा/ईएमएस 14 अप्रैल 2025