क्षेत्रीय
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही(ईएमएस)। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामलों ने एक बार फिर चिंता का विषय बनते हुए एक नई मिसाल पेश की है। एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने राजस्व विभाग के गौरेला आरआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरआई द्वारा तहसील विभाग के काम के बदले 50,000 रुपए की मांग की जा रही थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरेला में छापा मारा और आरआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कदम विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सक्रियता और कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है। अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 अप्रैल 2025