सागर(ईएमएस) । सागर में 01 जुलाई 2025, मंगलवार देश के सबसे सम्मानित चिकित्सकों में से एक और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल के दूरदर्शी डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में प्रति वर्ष भारत में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। आज उन्हीं के सम्मान में शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा साथ ही थैलीसीमिया से पीढ़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की प्रभारी शिक्षिका अनीता जैन ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस बार केम्प बड़े स्तर पर आयोजित कराया गया था, जिसमें जिला चिकित्सालय, भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय, व संजीवनी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए सेमीनार भी आयोजित किया गया था। भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय से आए मेडीकल ऑफीसर डॉ. रक्षित शर्मा, डॉ. स्वदेश सोनी, डॉ. दीप्ति शर्मा, डॉ. सुभांगी ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित उचित परामर्श प्रदान किया तथा उपचार का उपाय बताया। डॉ. अभिषेक जैन (संजीवनी हॉस्पिटल) ने सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों में आयु की वृद्धि के साथ उत्पन्न होने वाली शारीरिक समस्याओं के संबंध में जानकारी दी व उपचार के उपाय भी बताए।वहीं जिला चिकित्सालय द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकान्त बाजपेयजुला, विद्यालय के शिक्षकों, तृतीय - चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों सहित 30 लोगों रक्तदान किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत बाजपेयजुला ने शिविर को लेकर बताया, कि ‘स्वास्थ्य तन में ही स्वास्थ्य मन का वास होता है’, ज्ञानार्जन और उत्तम जीवन के लिए उत्तम स्वास्थ्य चाहिए। विद्यार्थी स्वास्थ्य रहें और सुखमय विद्योपार्जन कर सकें, इसी उद्देश्य को लेकर विद्यालय हर साल नेशनल डॉक्टर्स - डे पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराता है।वहीं स्वास्थ्य शिविर के उपरांत विद्यालय के निदेशक इंजी. राहुल सराफ ने सभी डॉक्टर्स को सम्मानित कर उनके कार्य को सराहा तथा उनका आभार माना। ईएमएस/01जुलाई2025