क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


बैरिकेड्स और ट्रैफिक स्टॉपर्स भेंट कर निभाया सामाजिक दायित्व, DMD चंद्रशेखर शर्मा ने किया लोकार्पण, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी रहे विशेष रूप से उपस्थित भोपाल (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने 70वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक अभिनव और समाजोपयोगी पहल करते हुए यातायात थाना, भोपाल को सुरक्षा बैरिकेड्स एवं ट्रैफिक स्टॉपर्स भेंट किए। यह कदम बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के प्रति गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में इन उपकरणों का विधिवत लोकार्पण SBI के उप प्रबंध निदेशक (DMD) चंद्रशेखर शर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र की विशिष्ट उपस्थिति रही। उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारी: मनीष मठपाल, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी (DGM & CDO), साईं कृष्णा श्रीधर, उप महाप्रबंधक, B&O एवं अन्य महत्वपूर्ण पुलिस अधिकारी एवं बैंक अधिकारी इस अवसर पर DMD श्री शर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा: SBI का 70वां स्थापना दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी सेवा भावना का प्रमाण है। यातायात नियंत्रण उपकरणों की यह सौगात भोपाल की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। इस भेंट से राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी, साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता का संचार होगा। SBI — 70 वर्षों की विश्वसनीयता, सेवा और सामाजिक सरोकार की अमिट गाथा। Banker to Every Indian – एक संकल्प, एक सेवा भावना। धर्मेन्द्र, 01 जुलाई, 2025