नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेल बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही। आज सुबह सोने की कीमतें 94,000 के स्तर से ऊपर पहुंच गयी। एमसीएक्स पर सोना 0.93 फीसदी बढ़कर 94,320 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.16 फीसदी उछलकर 94,921 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गयीं। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 50 रुपए बढ़कर 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। वहीं सोमवार को सोना 50 रुपए नीचे आकर 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं इसका पिछला बंद भाव 95,950 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इस बीच चांदी की कीमत 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गयीं। वहीं सोमवार को चांदी 500 रुपए नीचे आकर 95,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विश्व स्तर पर सोना 13.67 डॉलर करीब 0.43 फीसदी बढ़कर 3,224.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। गिरजा/ईएमएस16 अप्रैल 2025