रांची(ईएमएस)।रांची में फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर देने की घटना सामने आई है। गुरुवार की रात यह घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुई है।जहां ठेले पर आइसक्रीम बेचने वाले एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया।घटना के संबंध बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति फ्री में आईसक्रीम मांग रहा था। जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो विवाद हो गया और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। घायल युवक दिलखुश किर को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है।मामले को लेकर पीड़ित परिवार और घायल युवक ने बताया कि चाकू के बल पर ठेले में रखे पैसे भी लूट लिये।उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया। बता दें कि, घायल युवक राजस्थान का रहने वाला है और रांची में आइसक्रीम बेचने का काम करता है। कर्मवीर सिंह/17अप्रैल/25