:: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में 100 से अधिक अपराध! हत्या के बाद तलवार के साथ थाने में हुआ था पेश, तभी पड़ा तलवार सिंह नाम :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय कुख्यात बदमाश को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से गीतानगर क्षेत्र से चुराए गए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और चोरी का एक दोपहिया वाहन सहित कुल ₹7,50,000/- का मश्रुका (सामान) बरामद किया गया है। आरोपी अब्दुल रशीद उर्फ तलवारसिंह (उम्र 54 साल, निवासी अकोला, महाराष्ट्र) एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लगभग सभी जिलों में चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 100 से अधिक गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। वह कई मामलों में फरार चल रहा था और उसके विरुद्ध वारंट भी जारी हो चुके थे। पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशों पर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और डीसीपी जोन-03 राजेश व्यास के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने चोरी के स्थान और आने-जाने वाले रास्तों के 800 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध आरोपी अब्दुल रशीद को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इंदौर में एक सुनसान फ्लैट में ताले का नकूचा टामी की मदद से तोड़कर अंदर से अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। उसने तिलक नगर थाना क्षेत्र से एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी चुराई थी, जिसका उपयोग वह चोरी में करता था। आरोपी नशे का भी आदी है और सूने घरों में चोरी करने में कुख्यात है। आरोपी के विरुद्ध पलासिया थाने में ही पूर्व के चार अपराध और इंदौर के अन्य थानों में भी दर्जनों अपराध घटित करना पाया गया है। आरोपी अब्दुल रशीद पर तलवारसिंह नाम पड़ने के पीछे एक सनसनीखेज कहानी है। इंदौर के नार्थ तोड़ा में जन्मे रशीद ने 19 वर्ष की आयु से ही छोटी-मोटी चोरी शुरू कर दी थी। बाद में वह महाराष्ट्र के अकोला चला गया। अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए उसने अकोला के थाना वर्धा क्षेत्र में एक व्यक्ति की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी और बेखौफ होकर कटी हुई गर्दन लेकर थाने में पेश हो गया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों में उसका भय व्याप्त हो गया, और इसी कारण उसका नाम तलवारसिंह पड़ गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी पलासिया सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित एसआई सुधीर शर्मा और पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।