मुंबई (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने आईपीएल के इस सत्र में टीम की खराब बल्लेबाजी पर निराशा जतायी है। विटोरी ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों को पिचों के अनुरूप अपनी शैली में बदलाव करना होगा तभी वह सफल हो सकेंगे। विटोरी ने कहा है कि हर पिच बल्लेबाजों की सहायक नहीं हो सकती। सनराइजर्स को गत दिवस हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में सनराइजर्स टीम पांच विकेट पर 162 रन ही बना पायी। विटोरी ने कहा, ‘पिच पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो यह भाग्य की भी बात है कि हमें ऐसे विकेट मिल रहे हैं जो हमारे अनुरुप नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘हमें अब सफलता हासिल करने के लिए हालात के अनुकूल ढलना ही होगा। हमें पता है कि चेन्नई में या अहमदाबाद में ऐसे हालात होंगे। हम हर जगह यह सोचकर नहीं खेल सकते कि हमें अनुकूल पिचें मिलेंगी। अब हमें सोच समझकर पिच के अनुसार खेलना होगा। विटोरी ने कहा कि मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया जिससे मैच में बदलाव आया। मुंबई ने हालात के अनुसार खेला जिसका लाभ उसे मिला। उसके गेंदबाजी ने प्रभावी प्रदर्शन कर हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। गिरजा/ईएमएस 18 अप्रैल 2025