क्षेत्रीय
19-Apr-2025
...


महासमुंद(ईएमएस)। पिथौरा नगर से लगे ग्राम पंचायत लहरौद और लाखागढ़ में करोड़ों रुपये की लागत से लगाए गए स्ट्रीट लाइट और खंभे अब शो-पीस बनकर रह गए हैं। डीएमएफ मद से शुरू की गई इस परियोजना में 108 लाइटें लगाई गईं, लेकिन आज तक एक भी लाइट नहीं जल सकी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदारी में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे खंभों की गुणवत्ता बेहद खराब है। अब तक चार खंभे गिर चुके हैं और ट्रांसफार्मर तक नहीं लगाया गया। रात के अंधेरे में यह मार्ग हादसों का कारण बन रहा है, लेकिन प्रशासन बेपरवाह है। जनता ने इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश यादव ने माना कि लाइटें विभाग ने ही लगाई थीं, लेकिन ट्रांसफारमर लगाने में बिजली विभाग की ओर से देरी हुई है। ग्राम सरपंच का कहना है कि एक साल में भी रोशनी नहीं आई, जबकि खंभे अब गिरने की कगार पर हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 अप्रैल 2025