- मीरा-भायंदर मनपा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की लापरवाही उजागर भायंदर, (ईएमएस)। मुंबई से सटे भायंदर पूर्व के गोल्डन नेस्ट क्षेत्र में मनपा द्वारा संचालित स्व. गोपीनाथ मुंडे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह एक 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम ग्रंथ हसमुख मुथा है। जानकारी के अनुसार, ग्रन्थ मुथा हमेशा की तरह सुबह तैराकी के लिए खेल परिसर में गया था। कुछ ही देर में वह पानी में गायब हो गया। लेकिन उस समय उस पर किसी का ध्यान नहीं गया क्योंकि पूल क्षेत्र में मौजूद कोचों और कर्मचारियों ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद वह पानी में बेहोशी की हालत में पाया गया। उसे तुरंत भायंदर के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही मुथा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ग्रंथ के पिता ने इस घटना के लिए खेल परिसर के कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं 11 वर्षीय बच्चे की अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक फैल गया है। मुथा परिवार के कई परिचित लोग तुंगा अस्पताल में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक नरेन्द्र मेहता भी तुंगा अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मनपा द्वारा संचालित खेल परिसर में हुई इस तरह की लोमहर्षक दुर्घटना पर नागरिकों में तीव्र आक्रोश है तथा जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बताया गया है कि मनपा प्रशासन ने भी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। संजय/संतोष झा- २० अप्रैल/२०२५/ईएमएस
processing please wait...