क्षेत्रीय
खरगोन (ईएमएस)। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन मामले में 4 प्रकरण दर्ज कर 37.61 लीटर देशी- विदेशी शराब जब्त की है। खलटांका पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार अवैध रुप से शराब तस्करी/विक्रय रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। इसी के चलते 4 अलग- अलग प्रकरण दर्ज कर 37.61 लीटर देशी.विदेशी अवैध शराब जब्त की गई है। प्रकरण क्रमांक एक एवं दो में क्रमश: 4 हजार 350 रुपए कीमत की 15.84 लीटर अंग्रेजी शराब, 1600 रुपए कीमत की 3.6 लीटर देशी प्लेन शराब, 1690 रुपए कीमत की 13 नग बीयर, 2 हजार रुपए कीमत की 20 नग गोवा व्हिस्की शामिल है। जबकि प्रकरण 3 और 4 मेें देशी प्लेन शराब के 38 क्वार्टर जब्त किए गए है। ईएमएस/नाजिम शेख/ 08 जुलाई 2025