क्षेत्रीय
08-Jul-2025


नर्मदापुरम(ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा सोमवार देर शाम कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिले के थानों में लंबे समय से पदस्थ कई थाना प्रभारियों की नवीन पद स्थापना के आदेश जारी किए हैं,जिनमें से कुछ को लाइन हाजिर भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह द्वारा सोमवार देर शाम निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों की नवीन पद स्थापना संबंधी आदेश की प्रति मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सभी थाना प्रभारियों की नवीन पदस्थापना को लेकर उत्सुक नजर आए और नवीन पदस्थापना को लेकर चर्चाओ का दौर भी शुरू हो गया। वहीं मंगलवार को जहां नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी इंदौर के लिए रिलीव हुए तो दूसरी तरफ नवपदस्थ एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने पदभार ग्रहण किया। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सौरव पांडे की नवीन पद स्थापना देहात थाना प्रभारी नर्मदापुरम में हुई हैं। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान को रक्षित केंद्र नर्मदापुरम भेजा गया है। थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया निरीक्षक विजय सनस को थाना प्रभारी बनखेड़ी नियुक्त किया गया है। रक्षित केंद्र निरीक्षक आदित्य सेन को थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया नियुक्त किया गया है। थाना प्रभारी पचमढ़ी निरीक्षक उमाशंकर यादव को थाना प्रभारी केसला, रक्षित केंद्र निरीक्षक मदनलाल पवार को थाना प्रभारी माखन नगर, रक्षित केंद्र निरीक्षक उषा मरावी को थाना प्रभारी सोहागपुर, थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर को थाना प्रभारी कोतवाली नर्मदापुरम,रक्षित केंद्र निरीक्षक राजेश दुबे को थाना प्रभारी सिवनीमालवा, थाना प्रभारी बनखेड़ी निरीक्षक सुधाकर बारसकर को रीडर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी केसला निरीक्षक श्रीनाथ झरबडे को रक्षित केंद्र नर्दापुरम, रक्षित केंद्र निरीक्षक राहुल रैकवार को थाना प्रभारी अजाक नर्मदापुरम, रक्षित केंद्र निरीक्षक अनूप कुमार उईके को थाना प्रभारी पचमढ़ी पदस्थ किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में नवीन पदस्थापना संबंधी आदेश का तत्काल पालन, आमद और रवाना के निर्देश दिए गए हैं। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 जुलाई 2025