क्षेत्रीय
21-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने आदिवासी छात्रावास समेत अन्य सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है की अब तक करीब दर्जन भर से अधिक फरियादी जालसाज के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने एक फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जिसने अपने घर के पांच लोगों की नौकरी के लिए आरोपी को 12 लाख रुपए दिए थे। थाना पुलिस के अनुसार अमराई परिसर बाग सेवनिया में रहने वाले रमेश विसंगरे (47) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उन्होंने नवंबर 2023 में अपने बेटे व परिवार के करीबी रिश्तेदारों की नौकरी के लिए आलोम बामने को 12 लाख रुपए अलग-अलग समय पर दिए थे। आरोपी ने दूरदर्शन केन्द्र के पास आदिवासी हॉस्टल में चपरासी व कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। हॉस्टल में आरोपी की पत्नी इंचार्ज है। पत्नी के मिलने के दौरान ही लोगों से उसकी मुलाकात हुई और अधिकारियों व नेताओं से संबंध होने का झांसा देकर उसने नौकरी लगवाने की बात कहकर रकम ठग ली। लाखो की रकम लेने के बाद आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब फरियादी रमेश विसंध्रे ऑफिस जॉइन करने पहुंचा, तब उसे सच्चाई पता चली। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी आलोक बामने की पत्नी ने भी शिकायती आवेदन दिया है। की उसके पति ने उसके एकाउंट से बिना उसे जानकारी दिये लाखों रुपए की रकम निकाल ली हैं। पुलिस के पास आलोक के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर दर्जन भर से अधिक शिकायती आवेदन आ चुके हैं। इन सभी से 60 लाख रुपए ठगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 21 अप्रेल