-दूसरे के स्थान पर आया सॉल्वर फिंगरप्रिंट मिसमैच होने से आया पकड़ में भोपाल(ईएमएस)। शहर के बंगरसिया में स्थित सेंट्रल स्कूल में सीबीएसई की ओर से आयोजित एलडीसी पद पर भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए मुन्नाभाई को पकड़ा गया है। आरोपी सॉल्वर के फिंगरप्रिंट मिसमैच होने पर बाद कर्मचारियो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पटना बिहार का रहने वाला आरोपी सोनू यादव दौसा राजस्थान के रहने वाले बबलेश मीणा के स्थान पर सीबीएसई की एलडीसी परीक्षा देने भोपाल आया था। सेंट्रल स्कूल बंगरसिया में आयोजित इस परीक्षा में अंदर जाने से पहले उसकी जॉच करने के लिये जब उससे बायोमैट्रिक्स में फिंगर लगाने को कहा गया तब वह सकपका गया। दबाव देने पर जब उसने पंच किया तो फिंगरप्रिंट मिसमैच हो गए। संदेह होने पर चैकिंग स्टॉफ ने उससे पूछताछ की तब पहले तो उसने गोलमोल जवाब देते हुए वहॉ से भागने का प्रयास किया। लेकिन स्टॉफ ने उसे पकड़कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियो को सौंप दिया। बाद में थाने लाकर उसकी तलाशी लिये जाने पर उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। थोड़ी सख्ती बरतने पर उसने अपनी असल पहचान बताते हुए कहा की उसका नाम सोनू यादव है, वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस अब उस आरोपी की तलाश कर रही है, जिसके स्थान पर पकड़ा गया सॉल्वर परीक्षा देने आया था। जुनेद / 21 अप्रेल