निफ्टी में भी 273 अंक की तेजी रही, आईटी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 21 अप्रैल को सेंसेक्स 855 अंक चढक़र 79,408 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 273 अंक चढ़ा, ये 24,125 के स्तर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ये 1,014 अंक चढक़र 55,304 पर बंद हुआ। बैंकिंग के अलावा आज आईटी और मेटल शेयर्स में भी बढ़त रही। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है। भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को एफआईआई ने 4,667 करोड़ के शेयर खरीदे। बीते हफ्ते एफआईआई ने टोटल 14,670 करोड़ के शेयर खरीदे। भारतीय शेयर बाजार में तेजी का मुख्य कारण बैंकिंग शेयरों में आई तेजी है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों से बैंकिंग सेक्टर में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है। जहां आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1436 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया तो वहीं एचडीएफसी बैंक में करीब 1.5 प्रतिशत की तेजी है। यस बैंक का शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा है।