खेल
22-Apr-2025
...


कराची (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि वह अपनी जीवनी में तीन दशक पहले हुए मैच फिक्सिंग मामले में अहम खुलासे करेंगे। लतीफ ने कहा कि उनकी आत्मकथा से सभी को उस समय के खराब हालात का अंदाजा हो जाएगा। समय-समय पर पाक टीम के ड्रेसिंग रूम के भ्रष्टाचार को सामने लाने वाले लतीफ ने कहा कि उन्होंने इस किताब पर काम करना शुरू कर दिया है। लतीफ ने कहा कि मेरी इस किताब हैरान हो जाएंगे । साल वर्ष 2004 में संन्यास लेने के बाद से यह पहली बार है जब लतीफ ने अपनी आत्मकथा के बारे में कुछ कहा है। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के शानर विकेटकीपरों में शामिल रहे लतीफ ने पहली बार 1994 में मैच फिक्सिंग को लेकर सभी का ध्यान खींचा था। तब उन्होंने और बासित अली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अचानक ही संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने तब जोर देते हुए कहा था कि वे ड्रेसिंग रूम के खराब माहौल में नहीं खेल सकते। लतीफ ने तब बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर मैच हारने के काम में लगे थेऔर दूसरों को भी इसमें शामिल करते थे। इससे पाकिस्तान क्रिकेट में सन 2000 तक एक मामला चला। जब मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के बाद कय्यूम आयोग ने सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद सहित अन्य लोगों पर जांच में सहयोग नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया था। जांच में झूठी गवाही देने कारण तेज गेंदबाज अता-उर-रहमान पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस रिपोर्ट के बाद भी भ्रष्टाचार का खतरा पाक क्रिकेट पर मंडराता रहा। इसी के बाद सलमान बट, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद आमिर सहित कई खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में फंसे। गिरजा/ईएमएस 22 अप्रैल 2025