खेल
22-Apr-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकितान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने पाक सुपर लीग (पीएसएल) की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से करने पर जमकर फटकार लगायी है। अकमल ने कहा कि आईपीएल ओर पीएसएल में कहीं कोई मुकाबला नहीं है। अकमल ने पीएसएल आयोजन को लेकर पीसीबी प्रबंधन को भी आड़े हाथों लिया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पीएसएल में खेल रहे खिलाड़ियों और टीमों का प्रदर्शन बहद घटिया है। साथ ही कहा कि पीएसएल फ्रेंचाइजी की मेंटेलिटी भी सही नहीं है। अकमल ने सोशल मीडिया में आईपीएल और पीएसएल की तुलना करते हुए कहा, कि आईपीएल में क्या जबरदस्त मैच देखने को मिल रहा है और क्यों न कहें कि वह नंबर 1 क्रिकेट लीग है। क्रिकेट की क्वालिटी देखें, बड़े से बड़ा स्कोर टीमें हासिल कर रही हैं। कही कोई परेशानी नहीं है सभी आराम से खेल रहे हैं। यही आईपीएल की सबसे बड़ी सफलता है वह इतनी बड़ी लीग बन गई है, जहां पहुंचने का कोई सोच भी नहीं सकता। वहीं हमारे यहां पीएसएल में खिलाड़ी हैरान हैं और दर्शकों को भी रोमांच मैच देखने नहीं मिल रहे। साथ ही कहा कि हमारे खिलाड़ियों केा आईपीएल देखकर सीखना होगा। अकम ने कहा गुजरात और दिल्ली के मैच को लेकर कहा अहमदाबाद दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं, जहां 70-80 हजार लोग बैठे होंगे। वहां पर गुजरात ने किस तरह से 200 से ऊपर का स्कोर हासिल कर लिया। दिल्ली ने 203 रन बनाए। सारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। गुजरात के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करके मैच जीता। इनकी बल्लेबाजी को हमारे बल्लेबाजो को देखना चाहिए, कि कैसे मैच बनाया जाता है। हमारे पीएसएल में भी ऐसे ही लक्ष्य का पीछा करना आना चाहिये।।वहीं पीएसएल में जो भी टीम जीत रही है उसमें विदेशी खिलाड़ियों की ही भूमिका है। गिरजा/ईएमएस 22 अप्रैल 2025