राज्य
22-Apr-2025
...


एक व्यक्ति एक समय में दो जगह कैसे हो सकता उपस्थित इन्दौर (ईएमएस) मारपीट और विवाद के बाद जेल में बंद पार्षद और नेता निगम प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की घटना के समय घटनास्थल की मौजूदगी को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने एक सीसीटीवी फुटेज क्लिप का विडियो जारी करते सवाल किया है कि क्या एक ही व्यक्ति एक समय में दो जगह उपस्थित हो सकता है। कांग्रेस द्वारा एक सीसीटीवी फुटेज क्लिप का विडियो जिसमें की घटना के समय चिंटू चौकसे विजयनगर क्षेत्र में आयोजित एक भंडारे में नजर आ रहे हैं जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि विजयनगर क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर ने भंडारा आयोजित किया था, जिसमें चौकसे शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज में 9:32 बजे का समय दिख रहा है। फिर 9:30 बजे के घटनाक्रम में चिंटू चौकसे का नाम कैसे आ गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि चिंटू चौकसे के परिजनों का कहना है कि वह करीब रात 10 बजे तक वहीं थे, वहीं पुलिस द्वारा एफआईआर में घटना का समय साढ़े नौ बजे (19 अप्रैल की रात) का बताया है वह कैसे संभव हो सकता है। उस समय ही चिंटू चौकसे के साथ कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया भी थे। उन्होंने बताया कि पहले वे नितिन भावसार के यहां शादी में गए और फिर भंडारे में गए। घटना के समय ना चिंटू चौकसे घर पर थे और ना ही उनके बड़े भाई राधेश्याम, लेकिन पुलिस ने केवल बयान के आधार पर ही चिंटू चौकसे और राधेश्याम को भी आरोपी बना लिया। आनन्द पुरोहित/ 22 अप्रैल 2025