रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में एक अनोखा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें व्यापारी के 8.54 लाख रुपये के फूटा चना से भरे 383 बैग ट्रक समेत गायब हो गए। व्यापारी संतोष राजपाल ने विधानसभा थाना में ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एच. एंड एस. फूड्स के मालिक संतोष राजपाल ने बताया कि 1 अप्रैल को उन्होंने 383 बैग फूटा चना (114.90 क्विंटल) ट्रक नंबर HP 63 F 3638 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित ओजस्व ट्रेडर्स को भेजा था। ट्रक को ट्रांसपोर्टर एम.पी. रायपुर रोड कैरियर के माध्यम से रवाना किया गया था, जिसका ड्राइवर सैयद फरहात हुसैन रिजवी था। जब माल समय पर नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने 4 अप्रैल को प्रतापगढ़ में संपर्क किया, जहां से माल न पहुंचने की जानकारी मिली। इसके बाद व्यापारी ने ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन बंद मिले। जांच में यह भी सामने आया कि ट्रांसपोर्टर का दिया गया पता फर्जी है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 अप्रैल 2025