गुना (ईएमएस)| जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र से मावन गांव में आई एक बारात समारोह से लौटते वक्त युवकों की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात लगभग 2:30 बजे हुए इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस के रिजौदा गांव से बारात गुना जिले के मावन गांव आई थी। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद कुछ युवक स्विफ्ट डिजायर कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। भदौरा के समीप तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सात में से चार युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गोविंद रघुवंशी (28) पुत्र दिनेश रघुवंशी, सोनू रघुवंशी (35) पुत्र हरिभगवान रघुवंशी, वीरू कुशवाह (24) पुत्र बृजेश कुशवाह और हितेश बैरागी (24) पुत्र ब्रजमोहन बैरागी के रूप में हुई है। ये सभी युवक शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव के निवासी थे। वहीं, इस दुर्घटना में घायल हुए युवकों में सुदीप रघुवंशी (24) पुत्र सुरेंद्र रघुवंशी, सुमित रघुवंशी (24) पुत्र जसवंत रघुवंशी और रवि रघुवंशी (22) पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी शामिल हैं। इनमें सुदीप की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही म्याना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। म्याना थाना प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल चौबे ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियों में डूबे दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। जिला अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ चार युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)