अंतर्राष्ट्रीय
23-Apr-2025
...


मॉस्को,(ईएमएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेटे की तस्वीर पहली बार दुनिया के सामने आई है। ब्रिटिश मीडिया के हवाले से दो तस्वीरें जारी की हैं। इन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दोनों तस्वीरें पुतिन के बेटे इवान व्लादिमीरोविच पुतिन हैं। जिनकी मां का नाम एलिना काबेवा है, जो एक जिमनास्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इवान 10 साल का है और लोगों से बहुत कम बातचीत करता है और अपना ज्यादातर वक्त सिक्योरिटी गार्ड्स और टीचर के साथ ही गुजारता है। इवान का एक छोटा भाई व्लादिमीर जूनियर भी है, जिसकी उम्र 4 साल है, लेकिन आजतक उसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संभवतः यह पहली बार है जब पुतिन के बेटे की तस्वीर सामने आई है। इवान का चेहरा पुतिन से काफी मिलता जुलता है। सिराज/ईएमएस 23अप्रैल25