सेंसेक्स 521 अंक ऊपर 80,116 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी रही। सेंसेक्स 521 अंक चढक़र 80,116 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 162 अंक की तेजी रही, ये 24,329 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। चौथी तिमाही में उम्मीद के मुताबिक नतीजों के बाद एचसीएल टेक के शेयर में 7.72 प्रतिशत की तेजी रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में 5 प्रतिशत तक की तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 चढक़र बंद हुए। एनएसई का आईटी सेक्टर 4.34 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा, ऑटो में 2.38 प्रतिशत, फार्मा में 1.40 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 1.34 प्रतिशत, रियल्टी में 1.33 प्रतिशत और मेटल में 0.78 प्रतिशत की तेजी रही।